Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पहले लव मैरिज करने और अब पति द्वारा पत्नी के अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में विवाहिता ने लव मैरिज किए हुए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। विवाहिता ने बताया कि 5 दिसम्बर 2024 को उसके मोमासर गांव के एक युवक के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही उसका पति उसे परेशान करने लगा। प्रार्थिया के अनुसार उसके व्यवहार से परेशान होकर वह अपने पीहर चली गयी। प्रार्थिया ने बताया कि उसका पति उसके घर पर आया और फिर से ऐसी गलती ना कहकर माफी मांगी और उसे ले गया लेकिन उसके साथ फिर भी मारपीट करने लगा। जिससे वह परेशान हो गयी और मई 2025 में अलग हो गयी। प्रार्थिया ने बताया कि शुक्रवार का आरोपी उसके पीहर आया और अश्लील हरकतें करने लगा। प्रार्थिया ने बताय कि उसका पति उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी ने पति पर लगाए अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी के आरोप-Bikaner News
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment