Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुकान से सामान लेने और पैसे मांगने पर मारपीट कर रूपए छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ पुलिस थाने में रामनगर निवासी ओमप्रकाश नायक ने कृष्ण,टिकुराम,पीराराम,पुर्णाराम,मघाराम,कृष्ण व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रामनगर में 1 जुलाई रात की है।
इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी उसकी दुकान पर आए और सामान लिया। जब परिवादी ने सामान के पैसे मांगे तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट करते हुए आरोपियों ने दुकान में तोडफ़ोड़ की और गले से 7 हजार रूपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।