राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में चोरी से जुड़े मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। चोरों के निशाने पर अब आमजन के साथ जनप्रतिनिधि भी आ गए है। ऐसा ही मामला सामने आया है जयपुर से। जहां पर विधायक के घर पर चोरी हो गयी। गांधी नगर स्थित विधायक डॉ. कैलाश वर्मा के आवंटित आवास के ताले तोड़कर सेनेट्री का सामान ले गए। विधायक के अजयराजपुरा निवासी निजी सचिव राजाराम जाट ने इस संबंध में रविवार रात बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। निजी सचिव ने बताया कि विधायक को गांधी नगर में आवास आवंटित हुआ है। करीब 7 दिन पहले परिवादी आवास के नए ताले लगाकर गया था। रविवार को आवास संभालने आया तो ताले टूटे मिले। चोर आवास में स्थित शौचालय व स्नानघर के सभी नल व सेनेट्री का अन्य सामान ले गए।
