Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लोन दिलाने के बहाने से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोतवाली पुलिस थाने में बेनीसर बारी के बाहर रहने वाले संदीप सोनी ने नत्थुसर गेट के बाहर रहने वाले महेश कुमार पुरोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना परिवादी के दुकान तेलीवाड़ा की है।
इस सम्बंध में परिवदी ने बताया कि उसे पैसे की जरूरत थी तो महेश कुमार ने उसे लोन दिलाने की बात कहीं। परिवादी ने बताया कि वह महेश की बातों में आ गया और उसके अनुसार चैक,दस्तावेज दे दिए। जिसके बाद आरोपी ने धोखाधड़ी करते हुए रूपए,चंादी के जेवरात हड़प लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।