मौके पर मिले ईसाई धर्म से जुड़े कागजात,हिन्दू संगठनों का आरोप-तलवारों के जरिये दिया जा रहा था प्रशिक्षण-Bikaner News

Bikaner News धर्मांतरण के आरोपों से जुड़ा मामला
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज बीकानेर में धर्मांतरण के आरोपों के बीच हंगामा हो गया। खबर नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के एमएम ग्राउंड क्षेत्र की है। जहां पर आज सुबह धर्मांतरण के आरोप लगाते हुए ङ्क्षहदू संगठनों ने एक घर पर पुलिस की मौजूदगी में छापा मारा। जहां पर ईसाई धर्म से जुड़े कई किताबें और दस्तावेज भी मिले है। पुलिस ने मौके से कई संदिग्ध को हिरासत में लिया है। सीओ सिटी श्रवणदास संत के अनुसार थाने लाये गए व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। संत ने बताया कि मौके पर कुछ ईसाई धर्म से जुड़ा साहित्य मिला है तथा कुछ नोट्स मिले है।

 

जिससे अभी तक पुलिस के सामने यह आया कि मकान में ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था, धर्म परिवर्तन के संबंध में अभी कोई ठोस सबूत नहीं मिले है, फिर भी इनसे गंभीरता से पूछताछ की जा रही है। कोई रिपोर्ट मिलती है विधि समंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार मकान अजीत कुमार है, जो यहां करीब 20 साल से रह रहा है, जो ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहा था। मकान के अंदर कुछ महिलाएं व पुरुष भी थे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

 

वहीं, हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि पिछले कुछ महीनों से जबरन बरगलाकर धर्मांतरण करने एवं भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध करने की तैयारी एवं प्रशिक्षण गुपचुप करवाने की सूचनाएं मिल रही थी। आज सूचना मिली कि रंगोलाई महादेव मंदिर के सामने अन्य प्रांतों से कुछ संदिग्ध व्यक्ति आए हुए है। इस बारे में पुलिस सूचित किया और मौके पर पहुंचे तो देखा कि अजीत कुमार अपने 15-20 लोगों को लेकर तीर-तलवारों से युद्ध करने की बात कर रहा था और कह रहा था कि हथियार उठना ही एकमात्र रास्ता है।

 

तुम सब जीशस की शरण में आ जाओ वे सबको बचाएंगे। इस प्रकार अजीत कुमार और उसके साथ वाले व्यक्ति जिनमें महिलाएं भी शामिल है, मिलकर धर्मांकरण करने के लिए उकसा रहे है और तीन-तलवारों से युद्ध करने का प्रशिक्षण दे रहे है। इस संबंध में हाथ से लिखे पत्रक मौजूद है जो बरामद हुए है। रिपोर्ट में बताया कि इस प्रकार ये लोग देश की एकता व अखण्डता को खतरे में डाल रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!