HTML tutorial


]

18 महीने में बदल गया संभाग,पुनर्गठन की सूचना हुई जारी




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में 18 महीनों में ही जिले और संभाग बदल गए है। ऐसे में कई ऐसी जानकारियां,पता है जो कि फिर से बदल जाएगा। इसको लेकर पुनर्गठन की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। बीकानेर संभाग में पहले बीकानेर,श्रीगंगानगर,अनूपगढ़,हनुमानगढ़ थे। जिनमें अब बदलाव हो गया है। जिलों को निरस्त करने के बाद अब चुरू,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,बीकानेर संभाग में आ गए है। अनूपगढ़ जिले को निरस्त करने के बाद अब श्रीगंगानगर और बीकानेर में 9 उपखंड व 11 तहसील रहेगी। अनूपगढ़ को श्रीगंगानगर में रखा गया है। वहीं बीकानेर में बीकानेर,नोखा,जसरासर,कोलायत,हदां,श्रीडूंगरगढ़,लूणकरणसर,छतरगढ़,बज्जू,खाजूवाला,पूगल को तहसील रखा गया है। इस सम्बंध में राजस्व विभाग ने आदेश जारी किए है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!