Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शराब के गोदाम में घुसकर शराब की बोतले तोडऩे और लाखों की नकदी ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में सियाणा में गोदाम के सेल्समैन बिरबलराम ने पुखराज,राजू,शिव मेघवाल व 3-4 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सियाणा भैरूनाथ गोदारा चानी की है।


इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी एकाराय होकर आए और गोदाम में घुसकर शराब की बोतलें तोड़ दी। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने दारू की पेटी पर रखे पैसों का बैग भी जाते समय ले गए। परिवादी ने बताया कि बैग में करीब साढ़े छह लाख रूपए थे। परिवदी ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






