Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दस मिनट में आंखों के पीछे से बाइक के पार हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के बाबा छोटूनाथ स्कूल के पास 10 नवंबर की शाम की है। इस सम्बंध में जोरावरपुरा निवासी रविन्द्र सिंह ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह बाइक को कचौरी समोसे की दुकान के पास खड़ा करके फोन पर बात करने के लिए चला गया। करीब दस मिनट जब गाड़ी को संभाला तो मोके से गाड़ी गायब मिली पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





