Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अवैध हथियारों के साथ दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एएसपी सौरभ तिवाड़ी के निर्देशों पर मुक्ताप्रसाद और जेएनवी पुलिस ने की है। पुलिस टीमों ने कार्रवाई हुए दो अवैध हथियार और कारतूसों के साथ दो को पकड़ा है।


मुक्ताप्रसाद पुलिस टीम ने थानाधिकरी विजेन्द्र सीला के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए नापासर के हिस्ट्रीशीटर रामस्वरूप को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है। आरेापी के खिलाफ पूर्व में एक दर्जन प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने रामस्वरूप को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं जेएनवीसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आकाश नाम के युवक को अवैध पिस्टल व चार कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। आकाश के खिलाफ पूर्व में दो प्रकरण दर्ज है।






