Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ भाग संख्या 131 के बूथ लेवल अधिकारी तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ सहायक ललित नारायण आचार्य को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान में कार्य में शिथिलता एवं अकर्मण्यता के कारण और ईआरओ बीकानेर (पश्चिम) द्वारा कारण बताओ नोटिस देने के बावजूद कार्य के प्रति लापरवाही करने पर 17 सीसी का नोटिस जारी कर 15 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। इस समयावधि में संबंधित बीएलओ द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर एक तरफा कार्यवाही करते हुए उच्चाधिकारियों को निलंबन की अभिशंषा कर दी जायेगी।








