46 पुलिस निरीक्षकों को मिली बीकानेर रेंज,पढ़ें खबर-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों एसआई से परीक्षा पास कर सीआई बने पुलिसकर्मियों को रेंज आवंटित कर दी गयी है। इस सम्बंध में महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसफ ने आदेश जारी किए है। 563 पुलिस अधिकारियों को रेंज आवंटित की गयी है। उ️पनिरीक्षक से पुलिस निरीक्षक बनने वाले पुलिस अधिकारियों में से 46 को बीकानेर रेंज आवंटित की गयी है। जिनको अब जल्द ही आईजी हेमंत शर्मा द्वारा जिलों का आवंटन किया जाएगा। जिसके बाद एसपी द्वारा थानों का आवंटन किया जाना है।

 

पुलिस निरीक्षक बनने के बाद जिन पुलिस अधिकारियों को बीकानेर रेंज आंवटित की गयी है। उ️नमें से कई पुलिस अधिकारी पूर्व में भी बीकानेर रेंज में सेवाएं दे चुके हैं। आदेशों के अनुसार रामनिवास बिडियासर,मंगूराम,जगदीश सिंह,विक्रम तिवाड़ी,अजय कुमार,गोविंदराम,देवीलाल,भोलराम बेनीवाल,चन्द्रजीत सिंह,पुष्पेन्द्र सिंह,मुकेश कुमार,सुनील खोड़,जसवीर कुमार,रेनू बाला,राकेश कुमार,परमेश्वर सुथार,रायङ्क्षसह,चन्द्रकला,राधेश्याम,लखवीर सिंह,रामप्रताप,गौरव खिडिय़ा,राजेन्द्र ङ्क्षसह,पवन कुमार,नवनीत ङ्क्षसह,सुभाष विश्नोई,राजीव रॉयल,सुरेन्द्र कुमार,संजू रानी,भजनलाल,बलवंत कुमार,रचना विश्नोई,विशु शर्मा,कुसुमलता,सुमन शेखावत,सुषमा कुमारी,सविता डाल,राजनदीप कौर,संध्या,हेमलता शर्मा,सुमन पडि़हार,ज्योति नायक,ललिता राठौड़,इन्द्रालाल,बजरंग लाल,इमरान खान को दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!