Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विवहिता के साथ अश्लील इशारे करने और मना करने पर रंजिश रखते हुए जबरदस्ती कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामला कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ा है। इस सम्बंध में पीडि़ता ने गांव के ही श्यामलाल पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने उसे देखकर अश्लील इशारे किए और जब शिकायत की तो रंजिश रखने लगा।
जिसके बाद आरोपी ने एक वर्ष पूर्व उसे अकेला देखकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करता रहा। पीडि़ता ने बताया कि कल 18 अगस्त को जब वह अकेली बाहर खड़ी थी तो आरोपी जबरदस्ती अपने बांथो में लेकर पडोस के एक घर में ले जाने लगा। जब पीडि़ता शोर-शराब किया तो आसपास के लोगों ने उसे छुड़वाया। पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।