HTML tutorial


]

बाइक सवार दपंति और दो बच्चों को डंपर ने कुचला,चारों की मौत




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बजरी के डंपर द्वारा दपंति और दो बच्चों केा कुचल देने की खबर सामने आयी है। घटना जालोर से जुड़ी है। जहां पर पोषाणा और उनड़ी गांव के बीच भीनमाल मेन रोड पर बजरी से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार दपंति और उसके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी। उनके शव सड़क पर बिखर गए।
हादसे से गुस्साए लोग रोड को जाम कर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार बाइक पर बावतरा निवासी उत्तम पुरी, पत्नी पिंटा देवी, बेटा चिंटू और राज थे। उत्तम अपने ससुराल कोरा गांव, भीनमाल (जालोर) में एक शोकसभा में शामिल होने परिवार के साथ जा रहे थे। बाइक पर चिंटू आगे बैठा था। उत्तम बाइक चला रहा था। उसके पीछे राज और सबसे पीछे पिंटा देवी बैठी थीं। पोषाणा और उनड़ी गांव के बीच भीनमाल मेन रोड पर बजरी से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। उत्तम और चिंटू वहीं गिर पड़े। पिंटा देवी और राज उछलकर दूर जाकर गिरे। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!