Crime News नाबालिग स्कूल से नहीं पहुंची घर,सीसीटीवी ने खोले राज 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 14 साल की नाबालिग का अपहरण कर ले जाने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ के जंक्शन क्षेत्र की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसने अपनी साली और साढू से बच्ची को गोद लिया था। गोद लेते समय बच्ची छोटी थी और अब वह बच्ची 16 साल की हो चुकी है।


शुक्रवार को बालिका स्कूल गई। जब छुट्टी के काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने स्कूल में संपर्क किया लेकिन वह नहीं मिली। जिसके बाद सीसीटीवी में बच्ची को शिकायतकर्ता की साली,साढू व उसकी बेटी परिवादी की बेटी को ले जाते हुए दिखाई दिए। गोद लेने वाले व्यक्ति ने जंक्शन पुलिस थाने में अपनी साली, साढू और उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी पहले भी उनकी बेटी को ले जाने की धमकी दे चुके थे। उन्होंने लूणकरणसर एसडीएम के समक्ष भी एक मामला दर्ज कराया था, जिसमें एसडीएम ने किशोरी की परवरिश शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी को सौंपी थी। पुलिस ने अपहरण की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच एसआई गुरदेव सिंह को सौंप दी है।






