अभ्यर्थियों के लिए होगा ये ड्रेस कोड़,ध्यान रखना इन बातों का,पढ़ें खबर-Rajasthan News 

Rajasthan News ग्राम विकास अधिकारी के लिए कल होगी परीक्षा
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों के लिए प्रदेशभर में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए 5 लाख 40 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में विीडियो के 1 पद के लिए लगभग 635 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।

 

पहली बार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा एक ही पारी में आयोजित कराने का फैसला लिया है। इसके साथ सेंटर को भी ड्रेस कोड के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार अभ्यर्थी जींस की पैंट पहन कर आता है तो परीक्षा केंद्र अधीक्षक जांच के बाद उसे एंट्री दे सकेंगे। वहीं 6 जिलों के परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड के साथ एक विशेष लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करके अभ्यर्थी अपने केंद्र की जानकारी ले सकेंगे।

गूगल लोकेशन या मुख्य दरवाजे की फोटो अपलोड नहीं हो पाई है। लेकिन इसमें बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचना है, इसकी दिशा और अन्य जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- परीक्षा एक पारी में आयोजित करवाई जा रही है। इससे अभ्यर्थियों को नॉर्मलाइजेशन जैसे मुद्दे पर परेशान नहीं होना पड़ेगा। पहली बार परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू की जा रही है। ताकि दूर-दराज के इलाकों से आने वाले अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें। उन्हें सुबह जल्दी आने की हड़बड़ी न हो। विडियो की होने वाली परीक्षा में घड़ी,अंगूठी,कंगन,ध्ूाप का चश्मा,बेल्ट,हैंडबैग,हेयरपिन,टोपी,स्कार्फ,ख्स्टॉल,शॉल,मफलर,टाई,ब्लेजर,मेटल की चेन वाले जूत नहीं पहन सकेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!