National News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। नवंबर की पहल तारीख से ही गैस सिलेंडर के दामो में कटौती की गयी है। गैस सिलेंडर में यह राहत मामूली है। आज एक नवंबर से कार्मिशियल गैस सिलेंडर के दामों मेंं औसतन 5 रूपए की कटौती की गयी है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 1 नवंबर से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं।


हालांकि घरेलू यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी घर की रसोई के बजट में फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली।दरअसल, पिछले महीने यानी अक्टूबर में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में करीब 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों पर महंगाई का बोझ बढ़ गया था। लेकिन नवंबर की शुरुआत में सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 4.5 से 6.5 रुपये तक की कटौती कर कुछ राहत दी है।






