Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने प्रदेश सरकार और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है। डोटासरा ने कहा कि अगले चुनाव में भाजपा के विधायक एक टैंपों में बैठने जीतने भी नहंी आएंगे। डोटासरा ने कहा कि आरएसएस चुनाव नहीं लड़ता है लेकिन वह ऐसे राज कर रहा है जैसे जनता ने चुनकर भेजा हो। राजस्थान एक स्वतंत्र राज्य है लेकिन इस भाजपा और आरएसएस ने इसको केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है।


डोटासरा ने कहा- ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी है। चाहे मुख्यमंत्री हो या मंत्री हो, वे जायज बात भी कह दें तो उनकी जायज बात नहीं सुनी जाती है, तो आम जनता का तो क्या ही हाल होगा अबकी बार ये टैंपो में बैठने जितने भी नहीं आएंगे। हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत से इनका सफाया कर देंगे।
डोटासरा ने कहा- इस सरकार के हालात दयनीय और चिंताजनक हैं। पूरे राजस्थान में किसी वर्ग का कोई काम नहीं हो रहा मंत्रियों के कलेक्टर्स तक फोन नहीं उठाते हैं।






