Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लाखों का पशुधन और गहने चोरी कर ले जाने के मामले सामने आए है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ और कालू में मुकदमें दर्ज किए गए है।


श्रीडूूंगरगढ़ पुलिस थाने में मोमासर निवासी जेठीदेवी ने कालुराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि 8 मई 2025 को आरोप उसके घर से एक थैला चोरी कर ले गया। जिसमें सोने के लूंग,अंगूठी,चांदी का बोरिया,सोने के बाजूबंद,चांदी की तागड़ी,सोने की बाली,सेाने के बाले सहित अन्य सामान था जो कि आरोपी ले गया।
वहीं कालु पुलिस थाने में कुचौर आथूणी निवासी पदमगर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 17 अक्टूबर को कुचौर आथूणी की हे। इस म्बंध में परिवादी ने बताया कि रात के समय में उसके खेत से अज्ञात चोर 30 बकरियां चोरी कर ले गया। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






