राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लगातार जारी धरना प्रदर्शन और मंागे नहीं मानने का विरोध बढ़ता जा रहा है। करीब एक सप्ताह से जारी विरोध प्रदर्शन के बीच आज प्रदर्शनकारियों को व्यापार मंडल ने भी समर्थन दिया है। मामला गाढ़वाला टोल से जुड़ा है। जहां पर लगातार रतिराम तावणिया और लालंच आसोपा के नेतृत्व में ग्रामीण टोल फ्री करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लेकिन फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।


ऐसे में नापासर कस्बे के दोनों व्यापार मंडल ने टोल मुक्त करने की मांग का समर्थन करते हुए आज बाजार को बंद रखने का फैसला किया है। ऐसे में आज नापासर कस्बे का बाजार बंद रहेगा। अधिक से अधिक लोगों को टोल प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने का आव्हान किया गया है। जहां पर बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है।



