You are currently viewing शहर के इस क्षेत्र में ट्रेन से कटने के कारण व्यक्ति की मौत

शहर के इस क्षेत्र में ट्रेन से कटने के कारण व्यक्ति की मौत

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। ट्रेन से कटने के कारण व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आई है । घटना बीछवाल थाना क्षेत्र की है। जहां कानासर और लालगढ़ के बीच ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पुरानी गिन्नाणी निवासी राजकुमार के रूप में हुई है।

 

घटना रेलवे लाईन कानासर की तरफ की है। जहां एक व्यक्ति का शव रेल पटरी पर कटा हुआ मिला। जिसकी सूचना पर पुलिस व सामाजिक संस्थानों के लोग मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।