Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हथियारेों की सप्लाई से जुड़े मामले में करीब चार महीने से फरार आरोपी को आखिरकार पुलिस ने हिसार से गिरफ्तार कर लिया है। छतरगढ़ पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए असलम शाह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में कई मामले दर्ज बताएं जा रहे हैं। अब उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि अपराध के कई मामलों का खुलासा हो सके।
बताया जा रहा है कि बीते करीब चार माह से पुलिस टीमें हथियार सप्लाई के मामले में आरोपी की तलाश में जुटी थी। फरारी के दौरान वो छत्तरगढ़ से हनुमानगढ़, हिसार, नई दिल्ली और जयपुर जैसे शहरों में घूमता रहा। पुलिस इस दौरान उसका पीछा कर रही थी। उसके संपर्क वाले सभी लोगों पर पुलिस की कड़ी निगरानी थी।
उसने घटना के बाद हनुमानगढ़, हिसार, दिल्ली और जयपुर जैसे जिलों में इस लिए शरण ली थी, ताकि गिरफ्तारी से बच सके। छत्तरगढ़ पुलिस ने हर तरीके से असलम का पीछा किया और आखिरकार उसे हिसार से दबोच लिया। अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि हथियार सप्लाई का उसका काम कितना फैला हुआ है और किन-किन लोगों को हथियार दिया है।