You are currently viewing राजस्थान में एक और स्कूल की छत गिरी,बड़ा हादसा टला,आखिर कब जागेगा प्रशासन-Rajasthan News 

राजस्थान में एक और स्कूल की छत गिरी,बड़ा हादसा टला,आखिर कब जागेगा प्रशासन-Rajasthan News 

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में एक और स्कूल में कक्षा की छत गिरने जाने की खबर सामने आयी है। गनीमत रही कि जिस समय स्कूल का एक हिस्सा गिरा कक्षा में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना नागौर से जुड़ी है। जहंा पर डेगाना उपखंड के खारियावास में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारिया की ढाणी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

 

स्कूल की जर्जर छत अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि उस समय कक्षा में कोई बच्चा मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि टल गई। यह घटना सुबह के समय हुई, जब स्कूल में प्रार्थना सभा से पहले का समय था।
स्थानीय ग्रामीणों और शिक्षकों ने तुरंत मलबा हटाने का काम शुरू किया। इस घटना ने राज्य में सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों की स्थिति पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

हाल ही में झालावाड़ के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत और 21 बच्चे घायल हो गए। जिसके बाद प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग उठ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल भवन की खराब स्थिति के बारे में कई बार प्रशासन को सूचित किया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।