You are currently viewing अजब गजब: तालाब में नहीं सड़क पर तैरती दिखी मछलियां,देखें वीडियो-Rajasthan News

अजब गजब: तालाब में नहीं सड़क पर तैरती दिखी मछलियां,देखें वीडियो-Rajasthan News

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मानसून की इस बार की बारिश राजस्थान में आफत बनकर बरस रही है। पुरे राजस्थान में जमकर बारिश के चलते हालात बाढ़ से हो गए है। कई जिलों में हालात बेहद खराब होते जा रहे है। लगातार मौसम विभाग का अलर्ट जारी हो रहा है। बीकानेर में भी लगातार बारिश से शहर में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। वहीं नागौर से ऐसी तस्वीरें सामने आयी है,जिसके बाद प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है।

नागौर जिले के रियांबड़ी उपखंड के ग्राम लांपोलाई मे 2 दिनों तक हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। लांपोलाई गांव के तालाब का पानी सड़कों पर बहने लगा। लांपोलाई तालाब का पानी सड़क पर आने से तालाब की मछलियां भी पानी के साथ बहकर सड़क पर आ गईं। ऐसे में सड़क पर तैरती मछलियों का नजारा कौतूहल का विषय बन गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है। लांपोलाई तालाब के पानी के साथ सड़क पर तैरती मछलियों को देखने ग्रामीणों की भीड़ भी जुटने लगी है।

 

लांपोलाई तालाब ओवरफ्लो होने से सड़कों पर पानी आ गया। इसके साथ ही छोटी-बड़ी मछलियां भी सड़क पर तैरती नजर आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब के ओवरफ्लो होने के कारण मछलियों का तालाब के बाहर तैरना 20 सालों बाद हुआ है।