राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर से बाजार के लिए निकले दो नन्हें बालकों के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर कस्बे के वार्ड नम्बर 4 की है । जहां पर रहने वाले दो नन्हें बालक लापता हो गए। जानकारी के अनुसार सुनील गुजराती का 11 वर्षीय बेटा भरत और सुनील कुमार का 12 वर्षीय बेटा मनु दोपहर को करीब दो बजे के आसपास बाजार के लिए निकले थे लेकिन अभी तक जानकारी नहीं मिल पायी। परिजनों ने काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर आसपास के पडौसियों,रिश्तेदारों और के पता किया लेकिन खबर लिखे जाने तक दोनों बालकों का पता नहीं लग पाया है। अगर किसी को भी इन बालकों के बारे में जानकारी मिले तो टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह 8824243434 के नम्बर पर सूचना दे।
