राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों को राहत देते हुए कुछ और समय दिया है। दरअसल 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों के आज 23 अगस्त तक सामान्य परीक्षा शुल्क में फॉर्म भरने का समय दिया गया था। जिसके बाद आज ही बोर्ड ने इस समय को आगे बढ़ा दिया है।


ऐसे में किन्हीं कारणों से वंचित रहे बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थी अब सामान्य शुल्क में 3 सितंबर तक फॉर्म भरवा सकेंगे। बता दे कि 24 जुलाई से फॉर्म भरे जा रहे हैं। जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। बैंक में शुल्क जमा कराने एवं चालान मुद्रित करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर है। आवेदन पत्र एवं चालान नोडल केंद्र पर जमा कराने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है।
इसके लिए नियमित परीक्षार्थी के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपए, स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 650 रुपए निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क प्रति विषय 100 रुपए देय होगा। विशेष आवश्यकता वाले छात्र, दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी, युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के बेटे-बेटियां, पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है। इन्हें केवल टोकन शुल्क के 50 रुपए जमा कराने होंगे।






