राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एसएससी के पेपर में हंगामा हो जाने की खबर सामने आयी है। खबर रानी बाजार स्थित विजडम कम्प्युटर सेंटर की है। जहां पर अभ्यर्थियों ने पेपर को लेकर हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि सेंटर पर शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पेपर में रूकावट के चलते अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया और आरोप लगाया कि गड़बड़ी की जा रही है।
अभ्यर्थियों क कहना है कि हमारे पेपर के टाइम में गड़बड़ी होने के कारण पेपर बाधित हो गया और परेशानी हो गयी। वहीं सिओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि नेटवर्क में दिक्कत आने के कारण कई अभ्यर्थियों के पेपर में रूकावट आ गयी। जिसके चलते अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। अभ्यर्थियों ने आंशक जताई है कि पेपर लीक हुआ है। ऐसे में परीक्षा का रद्द किया जावे।