HTML tutorial


]

रमेश इंग्लिश स्कूल ने मनाया 11वां एनुअल डे रसवास




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल (सीनियर सैकंडरी) ने अपना ग्यारहवां एनुअल डे रसवास का आयोजन स्कूल के ही खेल मैदान पर किया। जीवन के नौ तरह के रस को प्रदर्शित करते इस कार्यक्रम में हास्य, वात्सल्य, करुणा, रोद्र सहित सभी नौ तरह के रस का प्रदर्शन किया गया। स्कूल वाइस प्रिंसिपल साक्षी बजाज ने बताया कि स्कूल में साल भर होने वाले क्लासिकल डांस और वेस्टर्न डांस क्लास का असर इस कार्यक्रम पर साफ तौर पर देखने को मिला। बिना किसी कोरियोग्राफर के सहयोग से नियमित अभ्यास करने वाले करीब चार सौ स्टूडेंट्स ने अलग-अलग प्रस्तुतियां दी। देशभर के सभी राज्यों की लोक संस्कृति को मंच पर उतारने के साथ ही कत्थक की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। इस दौरान नर्सरी के नन्हें बच्चों ने भी परफोर्म किया तो सीनियर क्लास के स्टूडेंट्स ने भी जबरदस्त प्रस्तुति दी।

दो नाटक भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें शिक्षा व्यवस्था पर कटाक्ष किया गया। इसके अलावा बच्चे के जन्म से लेकर बड़े होने तक के सफर को इंग्लिश नाटक में समझाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला रहे। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, मुक्ता प्रसाद नगर थाने के सर्किल इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह शेखावत, दूरसंचार विभाग के पूर्व अधिकारी पी.आर. लील भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान श्याम सु्ंदर महाराज की उपस्थिति में स्कूल के पचास से ज्यादा स्टूडेंट्स ने गीता के दो अध्याय सुनाए। स्कूल प्रिंसिपल सेनुका हर्ष, विद्यालय समिति के अध्यक्ष आनन्द हर्ष ने भी विचार व्यक्त किए।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!