Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। देर रात को बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने की खबर सामने आयी है। हादसा पाली जिले में देर रात को 2 बजे के आसपस रोहट थाना क्षेत्र के गाजनगढ़ टोल के पास हुआ। जहां पर प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही बस अनियंत्रित हो गयी। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। इसमें एक बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं, दूसरे बच्चे की मौत सीने में कांच घुसने से हुई। पुलिस के अनुसार प्राइवेट बस प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही थी। हादसे में 28 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।


हादसे में खेतपालिया (मध्य प्रदेश) की रहने वाली 7 साल की बच्ची सोना के सीने में कांच घुस गया। बांगड़ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
वहीं, रतलाम (मध्य प्रदेश) की रहने वाली एक साल की दिव्या की बस हादसे में मौत हो गई। बस के पैसेंजर्स ने बताया कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया था। दिव्या के मां-बाप काफी देर तक अपनी बच्ची की बॉडी से लिपटकर रोते रहे।घायल पैसेंजर्स ने बताया कि उन्होंने ड्राइवर को कई बार कहा कि- बस धीरे चलाए, लेकिन वो नहीं माना। एक्सीडेंट के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने कांच तोड़कर बाहर निकाला। बस में 30 से ज्यादा पैसेंजर्स थे। कुछ की हालत अब भी गंभीर है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम भी लग गया।






