Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दीपावली का पर्व आज से शुरू हो गया है। जिसको लेकर हर और से विशेष तैयारियां की गयी है। पंाच दिनों तक चलने वाले इस पर्व को लेकर हर कोई उत्साहित है और विशेष रूप से तैयारियां की जा रही है। आज धनतेरस पर बाजार में करोड़ों रूपए का व्यापार होगा। कहीं सोना तो कहीं वाहनों की खरीदारीर होगी।


वहीं आमजन को सुलभता से बाजार में खरीदारी कर सके इसके लिए प्रशासन ने मुख्य बाजारों में वाहनों के लिए नो एंट्री जोन बनाया है। जिसके चलते कोटगेट,केईएम रोड़,सटटा बाजार,स्टेशन रोड़,कोयला गली प्रेमजी प्वाइंट सहित विभिन्न रास्तों पर अब तीन दिनों तक बिना पास के वाहन नहीं ले जा पाएंगे। वहीं इन क्षेत्रों में जाने वाले वाहनों को रतन बिहारी पार्क,अग्रसेन सर्किल,रेलवे स्टेशन रोड़,सार्दुल सर्किल से हैड पोस्ट ऑफिस की तरफ,अणचाबाई अस्पताल की और पार्किंग होगी ताकि किसी को समस्या ना हो।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 450 जवानों को तैनात किया गया है जो कि सिविल वर्दी में भी चप्पे चप्पे पर निगरानी करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो। पटाखा विक्रेताओं को भी एतिहात बरतने के निर्देश दिए गए है।






