bikaner news
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक की मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मृतक की माँ ने कोर्ट के जरिये अब मृतक के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में मृतक की माँ यासीना खां ने भलूरी निवासी रोशनी पत्नी स्व. राजू खां, गजनेर निवासी अजीज खां, भलूरी निवासी सदीक, भलूरी निवासी आरीफ के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। घटना घटना बज्जू थाना क्षेत्र के चक 3 एमकेडी भलूरी की है। पुलिस के अनुसार मृतक यहां अपने ससुराल में रहता था। कीटनाशक के सेवन से परिवादिया के पुत्र राजू खां की ईलाज के दौरान मौत हुई थी। जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज हुई। जिसके बाद अब मृतक राजू खां की मां यासीना खां ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है, पुलिस ने पूर्व में दर्ज मर्ग रिपोर्ट को सम्मिलित करते हुए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच की जा रही है।
युवक की मौत के मामले में नया मोड़,मृतक की माँ ने लगाए हत्या के आरोप-bikaner news

Leave a Comment