नौसेना का कर्मचारी भेज रहा था पाकिस्तान गुप्त सूचनाएं,एजेंसियों ने दबोचा-Big Breaking 

Big Breaking राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद लगातार देशभर में एजेंसिया अलर्ट मोड़ पर है और हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जिसके चलते बीते करीब एक महीने में अलग-अलग क्षेत्रों से कई हैंडलर गिरफ्तार किए जा चुके है जो कि पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं भेज रहे थे। इसी कड़ी में अब राजस्थान पुलिस की सीआईडी इंटेलिजेंस यूनिट ने जासूसी के आरोप में नौसेना भवन दिल्ली में तैनात यूडीसी को गिरफ्तार किया है।

 

सीआईडी को नौसेना भवन में तैनात यूडीसी विशाल यादव की जानकारी मिली। इस पर आरोपी विशाल की सर्विलांस बढ़ाई गई तो उसके बारे में कई जानकारियां सामने आई। इसके बाद इंटेलिजेंस टीम ने उसे डिटेन कर पूछताछ की और बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी (सुरक्षा) राजस्थान विष्णुकांत गुप्ता ने बताया- पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियां सामरिक जानकारी लेने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। ऐसे में उनकी टीम हर हरकत पर नजर बनाए रखती है।
वह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलर के लगातार संपर्क में है।

 

आईजी ने बताया- आरोपी विशाल पैसों के लालच में आकर नौसेना भवन की सामरिक महत्त्व की गोपनीय सूचनाएं महिला पाक हैंडलर को दे रहा था। इसके बाद सभी टीमें एक्टिव की गई। जिनके द्वारा लगातार विशाल और उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखी गई। उन्होंने बताया- पुष्टि होने पर विशाल यादव को जयपुर लाया गया। जहां पर देश की लगभग सभी एजेंसियों के द्वारा उससे पूछताछ की गई। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी ऑनलाइन गेम खेलने का आदी है और इसी के चलते वह पाकिस्तान हैंडलर के संपर्क में आया था। एजेंसिया अब उससे पुछताछ में जुटी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!