आईजी के निर्देशों पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशों पर पुलिस टीमों ने आज रेंज में दबिश देकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की हे। एक दिवसीय एरिया डॉमिनेंस अभियान के तहत यह कार्रवाई की गयी हे। हनुमानगढ़ को इस अभियान से बाहर रखा गया शेष तीन जिलों में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अपराधियों की धरपकड़ की है। आईजी के निर्देशों पर 1056 पुलिसकर्मियों की 226 टीमों ने कुल 1215 स्थानों पर दबिश दी।
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 392 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें 118 स्थाई वारंटी को पकड़ा। वहीं 189 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो कि सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग कर रहे थे। पुलिस ने अभियान के तहत 14 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमें दर्ज किए। जिनमें 15 लोगों के पास से 93 लीटर देशी शराब,25 लीटर हथकड़ जब्त की गयी है। वहीं 8 हजार लीटर लाहण नष्ट करवाया गया।
पुलिस ने 7 मुकदमें एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किए और 7 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 40 किलो डोडा,करीब 14 ग्राम हेरोइन,250 नशीला गोलियां,117 पौधे अफीम के जब्त किए है। पुलिस ने इसी क्रम में दो मुकदमें आम्र्स एक्ट के दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने दो फायर आम्र्स जब्त किए है। पुलिस ने 9 अन्य प्रकरण दर्ज किए है। जिनमें 09 लोगों को गिरफ्तार किया और हजारों रूपए जब्त किए है। पुलिस ने जघन्य अपराधों में शामिल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अन्य विभिन्न प्रकरणों में वांछित 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
Leave a Comment