‘खेजड़ी-बचाओ’
यूजर बोले-एक पेड़ माँ के नाम अभियान केवल दिखावा
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पश्चिमी राजस्थान में तेजी से राज्य वृक्ष खेजड़ी को काटा जा रहा है। बीकानेर से लेकर बॉर्डर तक लगातार सोलर को लेकर खेजड़ी रात के अंधेरे में काटी जा रही है। लगातार पर्यावरण प्रेमी आक्रोशित है और खेजड़ी काटने वालों से दो-दो हाथ कर रहे हैं लेकिन प्रशासन है कि आंखे मूंदे हुए है। लगातार खेजड़ी काटने के मामले आने के बाद भी किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है बल्कि पर्यावरण प्रेमियों को डराने और धमकाने का काम किया जा रहा है।
ऐसा ही मामला अब बीकानेर के बाद बाड़मेर के शिव से सामने आया है। जहां पर रात के अंधेरे में खेजड़ी को काटा और एक जगह से दूसरी जगह ले जाकर जला दिया गया। जैसे ही इसकी सूचना पर्यावरण प्रेमियों और ग्रामीणों को मिली तो उन्होने विधायक रविन्द्र सिंह भाटी को सूचना दी। जिसके बाद भाटी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को खरीखरी सुनाई। विधायक भाटी रात को जली हुई खेजडिय़ों की राख के पास ही चारपाई लगाकर सो गए।
सुबह होते-होते सोशल मीडिया पर खेजड़ी बचाओं हैशटेग ट्रैंड कर रहा है। करीब 40 हजार पोस्ट अब तक किए जा चुके है। लगातार यूजर प्रदेश सरकार और प्रशासन पर तंज कसते हुए अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। यूजर लिख रहे है कि प्रदेश सरकार एक पेड़ माँ के नाम अभियान का दिखावा कर रही है क्योंंकि हमारी आन-बान शान खेजड़ी कट रही है और प्रदेश सरकार सो रही है। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि माँ अमृता देवी के बलिदान का कर्ज उतारने का समय है। हम खेजड़ी के लिए हर समय तैयार हैं।