रांकावत क्रिकेट कप
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लगातार 25वें वर्ष रांकावत क्रिकेट कप जारी है। आज तीसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला कचुरिया 11 और श्री श्याम सुपर किंग के मध्य खेला गया। जिसमें राहुल स्वामी के ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ कचुरिया 11 ने मुकाबला जीत लिया। दूसरा मुकाबला यंग बॉयज और एसएस रामपुरा के मध्य खेला गया। जिसमें कन्हैया के अर्धशतक और हैट्रिक के साथ एसएस रामपुरा ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
कमेटी के सदस्य के पवन स्वामी, पार्षद प्रतीक स्वामी, एडवोकेट मुकेश, मुकेश स्वामी फू्रट विके्ता, कपिल स्वामी, त्रिलोक स्वामी,किशन स्वामी,तन्मय स्वामी,निखिल स्वामी, सोनू स्वामी,नारायण स्वामी मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment