Education News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेशभर में जमकर बारिश हो रही है। जिसके चलते कई जिलों में बाढ़ से हालात हो गए है। लगातार बारिश के चलते लोगों के मरने की भी खबरें सामने आ रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोटा, चित्तौडग़ढ़, टोंक, पाली समेत कई जिलों में 7 इंच तक पानी बरसा। बारिश के बीच डूबने, बिजली गिरने, बिल्डिंग गिरने और करंट लगने से चित्तौडग़ढ़ में 4, प्रतापगढ़ में 3, चूरू में 2, कोटा में 1, भरतपुर में 1 और पाली में 1 यानि कुल 12 मौतें हुई है। वहीं कोटा में चंबल नदी में 7 लोग बह गए। इनमें से 1 को बचा लिया, जबकि 6 लापता हैं।
पाली में भारी बारिश से रेलवे लाइन के नीचे से मिट्टी बह गई, जिससे रेलों का संचालन प्रभावित हो गया। कोटा में कई निचले इलाके पानी में डूब गए और बस्तियों में बने घरों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी 3 जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के अलर्ट के चलते कोटा और पाली जिले में 15 जुलाई की सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।