Weather update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। इन्द्रा देवता प्रदेश में लगातार जमकर मेहरबान हो रहे है। जिसके चलते कई जिलों में स्थितियां बदतर हो रही है। एक नए सिस्टम के एक्टिव होने से आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। कहीं कहंी पर भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं, शनिवार को भी कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है।
विशेषकर झालावाड़, धौलपुर, करौली अलवर में तेज बरसात हुई। झालावाड़ में 4 इंच से ज्यादा पानी बरसा। झालावाड़ के सुनेल में सामिया गांव के एनीकट में नहाते समय तीन बच्चे डूब गए, दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ के मनोहर थाना में 108 दर्ज हुई। वहीं, धौलपुर के सैंपऊ में 50, भरतपुर के नगर में 38, बांसवाड़ा के सलोपत में 35 एमएम बारिश हुई।
आज सवाई माधोपुर,कोटा,बूंदी,बारां,झालावाड़, अजमेर,टोंक,भीलवाड़ा, चितौडग़ढ़,राजसमंद,नपाली,जोधपुर में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गंगानगर,हनुमानगढ़ और जैसलमेर को छोड़कर संपूर्ण राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।