राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बोलेरो द्वारा पिकअप को टक्कर मारने और फिर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में झंझेऊ निवासी मानङ्क्षसह ने बोलेरो आरजे-13-यूए-9084 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जयपुर रोड़ पर बन्नानाथ होटल के पास 31 दिसम्बर की रात की हे। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि बोलेरो चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए उसकी पिकअप को टक्कर मारी। जिसके बाद बोलेरो के चालक को जब प्रार्थी गाड़ी से नीचे उतकर गया तो मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपित ने गला पकड़ा और चाबी छीनने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment