बीकानेर में बीती रात को ड्रोन की अफवाह से भय का माहौल,पढ़ें खबर-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीती रात को एक बार फिर बीकानेर में ड्रोन की अफवाह से दहशत फैल गयी। खबर कोड़मदेसर से जुड़ी है। जहां पर देर रात को आसपान में ड्रोन जैसी लाइट ग्रामीणों ने देखी। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। कोई इसे पाकिस्तानी ड्रोन बता रहा था तो कोई अन्य उपकरण। जिसके चलते एकबारगी पुरे शहर में खबर आग की तरह फेली और हर कोई डऱ सा गया।

 

जिसके बाद लोगो ने पुलिस को फोन किए तो पुरी जानकारी सामने आयी और लोगों में भय खत्म हुआ। दरअसल यह एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट है। इसका मूवमेंट शनिवार और रविवार को बीकानेर के ऊपर रहेगा। रात के समय ये कहीं भी दिखाई दे सकते हैं। इसलिए भयभीत होने की जरूरत नहीं है। दरअसल स्टारलिंक सैटेलाइट्स पृथ्वी से लगभग 550 किलोमीटर ऊपर लो अर्थ ऑर्बिट में घूमते हैं। इनकी स्पीड 450 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है।

 

ये सैटेलाइट्स एक साथ कई देशों में कवरेज प्रदान करते हैं। वर्तमान में स्टारलिंक के पास 7,000 से अधिक सैटेलाइट हैं, जो धीरे-धीरे बढ़कर 40,000 तक पहुंच सकते हैं। भारत के लोगों को जल्द ही सैटेलाइट इंटरनेट मिलने वाला है। ये इसी के कारण दिखाई देता है। गौरतलब है कि रात पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी अपने फार्म पर बैठे थे। उन्हें आसमान में ड्रोन जैसी वस्तु नजर आई तो उन्होंने आईजी ओमप्रकाश को सूचना दी। उसके बाद पुलिस, आर्मी और इंटेलीजेंस एजेंसियां सक्रिय हो गईं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!