Rasifal जाने आज आपका राशिफल
मेष राशि-चंद्रमा आपकी ही राशि में गोचर कर रहे हैं जिससे आपका बौद्धिक विकास होगा। आज का दिन ऊर्जा और उत्साह से भरपूर रहेगा। सौभाग्य व सर्वार्थ सिद्धि योग के प्रभाव से आप बिजनेस में लंबे समय से चल रही समस्याओं को सुलझा पाएंगे और पुनः लाभ के मार्ग पर आ सकते हैं।आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों को निवेशकों से सहायता मिलने की संभावना है। ऑफिस में मेहनत और सहयोग से आप सभी का दिल जीतेंगे। पारिवारिक समय सुखद रहेगा और प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी।
वृषभ राशि- चंद्रमा 12वें भाव में हैं जिससे व्यर्थ के खर्चे और विदेशी संपर्कों से हानि संभव है। ऑफिस में समय का दुरुपयोग न करें और जरूरी डेटा व दस्तावेजों की सुरक्षा करें। बिजनेस में बिना सलाह के किया गया निवेश नुकसान पहुंचा सकता है। लव लाइफ में तनाव रहेगा और संतान पक्ष को लेकर चिंता हो सकती है। यात्रा या ऑफिस कॉल पर बाहर जाना पड़ सकता है बात करें बिजनेसमैन की तो प्रोडक्ट एंड सर्विस डाउन होने से आर्थिक दृष्टि से अप्स-डाउन वाला रहेगा, जिसे लेकर आपको परेशान हो सकते है।
मिथुन राशि-चंद्रमा लाभ भाव में हैं जिससे लाभ और संपर्क दोनों बढ़ेंगे।बिजनेस में सकारात्मक वातावरण रहेगा, विशेषकर कानूनी सतर्कता बरतें। लव लाइफ में रोमांस रहेगा और सामाजिक जीवन में लोकप्रियता बढ़ेगी। ऑफिस में नई नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं। परिवार संग संडे एंजॉय करें। बिजनेसमैन कानूनी तौर पर अलर्ट रहें, इसलिए किसी भी डील को फायनल करने से पहले जांच पड़ताल करना न भूले।
कर्क राशि-चंद्रमा कर्म भाव में हैं जिससे कार्यक्षमता और जोश दोनों उच्च स्तर पर रहेगा।बिजनेस में क्रिएटिव आइडियाज से फायदा मिलेगा। ऑनलाइन व्यापार करने वालों के लिए दिन शुभ है।यात्रा से लाभ मिलेगा। परिवार के साथ समय बिताएं।प्रेम जीवन में स्थिरता आएगी। आपके लिए कुछ नये विचारों को मोड़ देने का समय आ गया है, समय विपरित होने से पूर्व योजनाओं को लागु कर सकते हैं।
सिंह राशि-भाग्य भाव में चंद्रमा होने से किसी की मदद करना आपके भाग्य को चमका सकता है।बिजनेस में पत्नी के नाम से किया गया निवेश लाभकारी रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिल सकती है। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों को मानसिक राहत और समाधान मिलेगा।सोशल एंड पॉलिटिकली लेवल पर सब जगह सिर्फ सिर्फ और आपके ही स्टेट्स की चर्चा होगी। वर्कलॉड बढ़ने से वर्कप्लेस पर आपकी चिंता भी बढ़ेगी पर आप धैर्य के साथ अपने कार्य को करते रहे।
कन्या राशि-चंद्रमा अष्टम भाव में हैं जो तनाव और अचानक समस्याएं दे सकते हैं। बिजनेस में फाइनेंस और कर्मचारियों की समस्या रहेगी। फैमिली में बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है, जिससे चिंता बढ़ेगी। छात्रों का आत्मविश्वास डगमगाएगा। प्रेम जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप अशांति ला सकता है। बिजनेस में फायनेंस रिलेटेड प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी जो आपको हताश करेगी, हो सकता है आपका ध्यान भी भटक सकता है।
तुला राशि-चंद्रमा सप्तम भाव में हैं जिससे जीवनसाथी या बिजनेस पार्टनर से मीटिंग और सहयोग मिलेगा। ऑफिस में सीनियर्स की मदद से प्रोजेक्ट आसान हो सकता है। प्रेम संबंधों में मिठास बढ़ेगी। किसी सामाजिक समारोह में शामिल हो सकते हैं। फैमिली में किसी की हेल्थ में काफी दिनों के बाद सुधार आएगा। बिजनेस में पेसेंस रखें ग्रह स्थिति आपके पक्ष में होते ही भाग्य आप पर मुस्कुराएगा।
वृश्चिक राशि-चंद्रमा षष्ठ भाव में हैं जो दुश्मनों पर विजय और कार्यों में सफलता देगा।बिजनेस में प्रॉफिट की संभावना है। वर्कस्पेस पर पॉजिटिव सोच से आगे बढ़ेंगे।हेल्थ अच्छी रहेगी, लेकिन यात्रा में सतर्क रहें।शेयर बजार, मुनाफा बाजार में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग फैमिली के साथ संडे के दिन बना सकते है।कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी होगी साथ ही अपनी मैंटल हैल्थ पर भी आपको ध्यान देना होगा।
धनु राशि-चंद्रमा पंचम भाव में हैं जो विद्यार्थियों और प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल है। बिजनेस में अच्छे ऑर्डर प्राप्त हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, पर क्रोध से बचें।बिजनेस में कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होने से मार्केट में आपकी पकड़ मजबुत रहेगी साथ ही आपके हाथ न्यू ऑडर भी लग सकते है। बिजनेसमैन फाइनेंस एंड अकाउंट मेंटेन करके रखें, जिससे आगे चलकर लाभ-हानि का आकलन करने में दिक्कत न हो।
मकर राशि-चंद्रमा चतुर्थ भाव में हैं जिससे माँ के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है। व्यापार में योजनाओं में विलंब और मनोबल में कमी महसूस हो सकती है। वैवाहिक जीवन में समझदारी से पेश आएं। प्रॉपर्टी विवाद से दूरी बनाएं.। सोशल लेवल पर कुछ एनर्जेटिक चैंज आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते है .फैमिली में प्रॉपर्टी रिलेटेड प्रॉब्लम का सामना करना पड़ेगा। संतान की हेल्थ को लेकर आप टेंशन में रहेंगे।
कुंभ राशि- चंद्रमा तृतीय भाव में हैं जो साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि देगा। प्रोमोशन के योग बन सकते हैं। व्यापार में मुनाफा होगा, लेकिन पार्टनर से पारदर्शिता रखें। पारिवारिक और सामाजिक जीवन अच्छा रहेगा।फैमिली में आपका बिहेव्यर आपकी लाइफ में चेंजेज लाएगा, आपके बिहेव्यर में बदलाव सभी को चकित कर सकता है।डाइबिटिज रिलेटेड कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। स्टूडेंट्स के लिए टाइम आगे बढ़ने का हैं न कि पीछे की ओर जाने का।
मीन राशि-चंद्रमा धन भाव में हैं जिससे पैसे की लेन-देन में सावधानी जरूरी है। बिजनेस में लाभ मिलेगा लेकिन खर्च भी बने रहेंगे। ऑफिस में टीमवर्क से प्रोजेक्ट सफल होंगे। सेहत और फाइनेंस दोनों पर ध्यान दें। बिजनेसमैन पिछले कई दिनों से जिस व्यस्तता का सामना कर रहे थे, उसे कम करते हुए आराम को महत्व दें। बिजनेस में किए गए हार्डवर्क का आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा।
Leave a Comment