HTML tutorial



]

पर्यावरण प्रेमियों का कलेक्ट्रेेट कूच,भाटी बोले-हम गोली खाने को तैयार हैं,देखें वीडियो















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खेजड़ी को लेकर आज बीकानेर बंद रहा। बीकानेर बंद पूर्णतया शांतिपूर्ण रहा। जिसके बाद पर्यावरण प्रेमियों ने कोटगेट से कलेक्ट्रेट कूच किया। बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी इस दौरान मौजूद रहें। पूर्व मंत्री देवीङ्क्षसह भाटी सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी मोजूद है।

इस दौरान भाटी ने कहा कि अगर गोलियां चले तो चले हम तैयार है। भाटी ने कहा कि पिछले कई सालों में सरकारों का आदत हो गयी है कि जब तक दंगा,फसाद ना हो गोली ना चले तब तक सुनती नहीं है। भाटी ने कहा कि हम अहिंसा के विचार के है और विवाद नहीं चाहते हैं। भाटी ने कहा कि खेजड़ी के लिए हम गोली खाने को तैयार है।

 

भाटी ने कहा कि ये खेजड़ी केवल वृक्ष नहीं कट रहा है बल्कि हमारी हत्याएं हो रही है। वहीं मनोज विश्नोई ने कहा कि खेजड़ी को लेकर हमारा शिष्टमंडल जो तय करेगा उस पर खड़े रहेंगे। बता दे कि आज खेजड़ी की अंधाधुंध कटाई के विरोध में बंद बुलाया गया था। पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि खेजड़ी की कटाई जब तक नहीं रूकेगी तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!