राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विवाहिता के साथ देवर द्वारा जबरदस्ती करने और पत्थर,डंडे से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोलायत थाने में विवाहिात ने अपने देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 12 सितम्बर की सुबह 11 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि 12 सितम्बर को वह अपने घर में अकेली थी। जिसके चलते पुरानी रंजिश को लेकर आरोपित देवर उसके घर में घुसा। जिसके बाद आरोपित ने विवाहिता के साथ गालिया देते हुए लज्जा भंग की। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ जबरदस्ती करने लगा और धक्का देकर गिरा दिया। जिसके बाद आरोपित ने उसकी लज्जा भंग करते हुए ओढऩा फेंक दिया और कपड़े फाड़ दिया। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने इस दौरान पत्थर व डंडे से मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment