You are currently viewing अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त,पंजाब से गुजरात जा रही थी 80 लाख की शराब-Bikaner News

अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त,पंजाब से गुजरात जा रही थी 80 लाख की शराब-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लाखों की अवैध शराब के साथ कंटेनर जब्त किया है। यह कार्रवाई चुरू के भानीपुरा पुलिस ने की है। पुलिस ने पंजाब से गुजरात अवैध शराब ले जा रहे अंतरराज्यीय तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी स्वरूपाराम को गिरफ्तार कर उसके कंटेनर ट्रक से पंजाब निर्मित अंग्रेज़ी शराब के 526 कार्टन (कुल 6312 बोतलें) बरामद किए। जब्त शराब की बाज़ार कीमत कऱीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है।

 

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल और वृत्ताधिकारी रोहित सांखला के निर्देशन में थानाधिकारी रायसिंह ने अपनी टीम के साथ की। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि भानीपुरा पुलिस द्वारा पिछले दो महीनों में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 1 मई को 850 कार्टन शराब और 4 जुलाई को 26 कार्टन शराब तस्करी के मामलों में भी तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।