”मंत्री सुमित जी को बोरा भरकर पैसा देते हैं”
मंत्री के लिए RTO अधिकारी के शब्द और ट्रक डाइवर की ये पीड़ा राजस्थान में भ्रष्ट भाजपाई मॉडल का सबूत है।#पर्ची_सरकार में ऊपर से नीचे तक जनता से लूट के काउंटर खुले हैं।भाजपा के शासन में ‘लूट, भ्रष्टाचार और धोखे’ की गारंटी है। pic.twitter.com/wSRa07DjjG
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) January 8, 2025
लिखा-बोरा भरकर देतेे हैं पैसे,लूट के काउंटर खुले
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर राजस्थान कांग्रेस कमेटी के ऑफिशियल एक्स अकांउट पर बीकानेर से भाजपा के विधायक और मंत्री सुमित गोदारा के नाम से पोस्ट किया गया है। राजस्थान पीसीसी की और से एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। पोस्ट के ऊपर कैप्शन में लिखा गया है कि मंत्री के लिए आरटीओ अधिकारी के शब्द और ट्रक ड्राइवर की ये पीडा राजस्थान में भ्रष्ट भाजपाई मॉडल का सबूत है। जिसके बाद लिखा गया है कि पर्ची सरकार में ऊपर से नीचे तक लूट के काउंटर खुले है। वीडियो में ट्रक में एक व्यक्ति बैठा है और आरटीओ अधिकारी और मंत्री को लेकर बात कर रहा है। वीडियो में शख्स लोकेशन सुजानगढ़ की बता रहा है।
युवक ने अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन अधिकारियो के मन में केबिनेट मंत्री का भी डर भय नहीं है तो फिर आम आदमी का क्या हाल होगा।
Leave a Comment