HTML tutorial


]

कांग्रेस का सोशल मीडिया पर वार,बीकानेर जिले के विधायक का भी जिक्र




लिखा-बोरा भरकर देतेे हैं पैसे,लूट के काउंटर खुले
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर राजस्थान कांग्रेस कमेटी के ऑफिशियल एक्स अकांउट पर बीकानेर से भाजपा के विधायक और मंत्री सुमित गोदारा के नाम से पोस्ट किया गया है। राजस्थान पीसीसी की और से एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। पोस्ट के ऊपर कैप्शन में लिखा गया है कि मंत्री के लिए आरटीओ अधिकारी के शब्द और ट्रक ड्राइवर की ये पीडा राजस्थान में भ्रष्ट भाजपाई मॉडल का सबूत है। जिसके बाद लिखा गया है कि पर्ची सरकार में ऊपर से नीचे तक लूट के काउंटर खुले है। वीडियो में ट्रक में एक व्यक्ति बैठा है और आरटीओ अधिकारी और मंत्री को लेकर बात कर रहा है। वीडियो में शख्स लोकेशन सुजानगढ़ की बता रहा है।
युवक ने अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन अधिकारियो के मन में केबिनेट मंत्री का भी डर भय नहीं है तो फिर आम आदमी का क्या हाल होगा।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!