राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कांग्रेसी विधायकों के निलंबन का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। लगातार विधानसभा में कांग्रेसी विधायकों का धरना जारी है। जिसके बाद विधानसभा घेराव का एलान किया गया है। कल सोमवार को कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी। जिसको लेकर लगातार कांग्रेस मुख्यालय से जिला स्तर पर सूचनाएं भी प्रेषित की जा रही है।
रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में सोमवार को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कंट्रोल रूम बनाकर सभी जिलों को कॉल किए जा रहे हैं। जयपुर के आसपास के जिलों को ज्यादा भीड़ लाने का टारगेट दिया है। बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। कार्यकर्ता को जयपुर चलने का आव्हान किया जा रहा है। संगठन महामंत्री नितिन वत्सस ने बताया कि देर रात और कल सुबह बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अगुवाई में जयपुर के लिए कूच करेंगे।
Leave a Comment