राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 27 में 28 फरवरी को रीट पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। राज्य में पंजीकृत करीब 15 लाख अभ्यर्थियों के लिए 1731 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। उधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने निर्देश जारी किए हैं कि रीट परीक्षा केंद्रों वाले सरकारी और निजी स्कूलों में 27 व 28 फरवरी को विद्यार्थियों का शैक्षिक अवकाश रहेगा। जिसमें बीकानेर के भी कई निजी व सरकारी विद्यालय शामिल है।
26 को महाशिवरात्रि को सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। वहीं जिन स्कूलों में पेपर होना है। वहां पर 27 व 28 को अवकाश रहेगा। ऐसे में जिन स्कूलों में परीक्षा होनी है। उन स्कूली बच्चों के मौज हो गयी है। क्योंकि आने वाले तीन दिनों तक इन स्कूलों में अवकाश रहेगा।
बीकानेर में 38 हजार स्टूडेंट्स
रीट एग्जाम में बीकानेर के सेंटर्स पर 38 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं इसके लिए बारह सौ वीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। बीकानेर में तीन सौ आंतरिक फ्लाइंग ऑफिसर और 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उधर, पुलिस भी एग्जाम को लेकर सक्रिय हो गई है। बीकानेर में पहले भी नकल के मामले पकड़े जा चुके हैं। ऐसे में इस बार भी पुलिस ने पूरी घेराबंदी की है। खुफिया पुलिस भी अपना काम कर रही है। जिन सेंटर्स पर एग्जाम हो रहे हैं, वहां पर पुलिस विशेष रूप से तैनात है।
Leave a Comment