इस रेलवे स्टेशन पर अब रुकेगी चार ट्रेन,यात्रियों को होगा फायदा





राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। रेल प्रशासन की ओर से करणी माता मंदिर के श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के देशनोक रेलवे स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव सोमवार से चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ किया जा रहा है।

HTML tutorial

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार बताया कि हाल ही में पुनर्विकसित किए देशनोक रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का प्रायोगिक आधार पर ठहराव सुनिश्चित किया गया है। इसके तहत ट्रेन संया19225 भगत की कोठी-जमूतवी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 9 जून से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी। यह देशनोक स्टेशन पर सुबह 10.52 बजे आकर 10.54 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में ट्रेन संया 19226 जमूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 8 जून से जमूतवी से प्रस्थान करेगी। वह देशनोक स्टेशन पर 9 जून से दोपहर 4.06 बजे आकर 4.08 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन संया 19223 साबरमती-जमूतवी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 9 जून से साबरमती से प्रस्थान करेगी। वह देशनोक स्टेशन पर उसी दिन रात्रि 10.34 बजे आकर 10.36 बजे प्रस्थान करेगी। जबकि वापसी में ट्रेन संया 19224 जमूतवी-साबरमती एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 9 जून से जमूतवी से प्रस्थान करेगी। वह देशनोक स्टेशन पर 10 जून से रात्रि 1 बजे आकर 1.02 बजे प्रस्थान करेगी। डीआरएम के अनुसार ट्रेन संया 22463 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट (द्विसाप्ताहिक) जो 13 जून से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी वह 14 जून से देशनोक स्टेशन पर सुबह 6.56 बजे आकर 6.58 बजे प्रस्थान करेगी। जबकि वापसी में ट्रेन संया 22664 बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट (द्विसाप्ताहिक) 10 जून से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी। वह देशनोक स्टेशन पर शाम 6.34 बजे आकर 6.36 बजे प्रस्थान करेगी।

करणी माता मंदिर के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंबी दूरी की ट्रेन सिकंदराबाद-हिसार-सिकंदराबाद सुपरफास्ट का भी देशनोक स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है।

ट्रेन संया 22737 सिकंदराबाद-हिसार सुपरफास्ट ( द्विसाप्ताहिक) 10 जून से सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी। वह देशनोक स्टेशन पर 12 जून को सुबह 11.42 बजे आकर 11.44 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में ट्रेन संया 22738,हिसार-सिकंदराबाद सुपरफास्ट (द्विसाप्ताहिक) 13 जून से हिसार से प्रस्थान करेगी।

ट्रेन का अन्य स्टेशनों पर ठहराव और समय रहेंगे यथावत

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा के अनुसार इन ट्रेनों के जोधपुर मंडल के देशनोक रेलवे स्टेशन पर आवागमन में ठहराव से ट्रेनों का अन्य स्टेशनों पर ठहराव व संचालन समय में परिवर्तन नही किया जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!