Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में बरसात का कोटा पुरा हो गया है लेकिन फिर भी बारिश जारी है। ऐसे में अब बारिश आफत बन रही है। वहीं मानसून अब पश्चिमी राजस्थान के जिलों में एक्टिव हो गया है।
गुरुवार को जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, फलोदी में 2 से लेकर 5 इंच तक बरसात हुई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 4 जुलाई को जयपुर, दौसा और टोंक जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। बाकी शेष सभी जिलों (गंगानगर को छोड़कर) में येलो अलर्ट जारी किया है।
तेज बरसात से टोंक के बीसलपुर बांध में 24 घंटे के दौरान 71 सेमी. तक गेज बढ़ गया। गुरुवार को ब्यावर के बर इलाके में एनीकट में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में वे डूब गए। वहीं भीलवाड़ा में बुधवार को आई तेज बारिश में तीन लोग बह गए थे, दो के शव मिल गए, एक की तलाश जारी है।मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन से चार दिन कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
वहीं बीकानेर में अब भी राहत की छींटो के अलावा अच्छी बारिश का इंतजार किया जा रहा है हालांकि गर्मी से कुछ राहत तो मिली है लेकिन बारिश का इंतजार अब भी जारी है। आज गंगानगर जिले को छोड़कर संपूर्ण राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में संदेश साफ है कि मानसून की पुरी तरीके से एंट्री हो चुकी है।