cyber alert बीकानेर रेंज में पुलिस का साइबर गिरोह का पर्दाफाश
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध का भंडाभोड किया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिससे आने वाले दिनों और बड़े खुलासे हो सकते हैं। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित एक मकान में दबिश देकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी बैंक खातों के माध्यम से करोड़ों रुपए की साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे।
गिरोह का मास्टरमाइंड आसिफ अली फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। जंक्शन पुलिस ने मौके से शिवचरण और शुभम को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी बिना सत्यापन के फर्जी दस्तावेजों से बैंक खातों की व्यवस्था कर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में साइबर ठगी से संबंधित उपकरण बरामद किए गए, जिनमें 20 मोबइल,30 सिम कार्ड, 4 एलईडी स्क्रीन,2 डेस्कटॉप सीपीयू,एयरटेल कंपनी का वाई-फाई राउटर, विभिन्न बैंकों की पासबुक्स, चेक-बुक्स, डेबिट कार्ड। मोबाइल फोन के पीछे कागज चिपकाए गए थे, जिन पर संबंधित फर्जी खाताधारकों के नाम, मोबाइल नंबर और बैंक विवरण दर्ज थे।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह साइबर ठगी सेंटर 24 घंटे सक्रिय रहता था। अलग-अलग शिफ्ट में 3 से 4 लड़के यहां काम करते थे। सभी कर्मचारी कंप्यूटर स्क्रीन पर मिले निर्देशों के अनुसार कार्य करते थे। गिरोह के सदस्य एक-दूसरे से फोन पर बात नहीं करते थे, बल्कि वॉट्सऐप के माध्यम से केवल चैटिंग कर आपसी संपर्क बनाए रखते थे। यह पूरा ऑपरेशन एक फर्जी कंपनी की आड़ में संचालित हो रहा था।