Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देर रात को सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां पर बाना रोड़ पर रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर एक स्विफ्ट कार और पिकअप आमने-सामने से टकरा गयी। कार में सवार दो युवक और एक युवक पिकअप में सवार घायल हुआ है।
जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार इस हादसे में पिकअप पलट गयी और कार भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी है। बताया जा रहा है कि दोनो वाहन एक ही गांव के है। सूचना मिलते ही सामाजिक संगठनों के सेवादार मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले जाने में मदद की।