You are currently viewing सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत,अनियंत्रित होकर बस से भिड़ी कार-bjp rajasthan 

सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत,अनियंत्रित होकर बस से भिड़ी कार-bjp rajasthan 

bjp rajasthan राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। भाजपा नेता कार से जा रहे थे। इसी दौरान बस से भिड़त हो गयी और भाजपा नेता की हादसे में मौत हो गयी। खबर झुझुनूं से जुड़ी है। जहां पर भाजपा के वरिष्ठ नेता महीपाल सिंह शेखावत की बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 56 वर्षीय महिपाल सिंह शेखावत बुधवार की सुबह महनसर से झुंझुनूं गए थे।

 

दोपहर में वापस लौटते समय झुंझुनूं रोड पर तिलोका का बास के पास बिसाऊ से झुंझुनूं जा रही लोक परिवहन बस से भिड़ंत हो गई। इससे शेखावत का मौके पर ही निधन हो गया। हादसे की वजह पीडब्ल्यूडी द्वारा नई बनाने के लिए तोड़ी जा रही सड़क रही। सड़क पर बिखरे मलबे व गड्ढों में कार असंतुलित हो गई, इससे वह बस से भिड़ गई। ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे शेखावत को बाहर निकाला।

 

भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई जिसे ग्रामीणों ने बुझाया। गनीमत रही कि बस की सवारियों को चोटें नहीं आई। पुलिस ने शेखावत के शव को 108 एंबुलेंस से बिसाऊ के राजकीय जटिया अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया।